Tuesday, September 6, 2016

मिशन यूपी की पहली ही रैली में राहुल गांधी ने 'कांग्रेस की खटिया' लुटवा दी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया में 'खाट सभा' करके अपने यूपी मिशन की शुरुआत की. लेकिन जिस तरह से सभा के बाद खाट के लिए लूट मची वह कुछ और ही स्थिति बयां कर रही है. पहली नजर में देखने पर लगा जैसे खाट नहीं यूपी में एक बार फिर से कांग्रेस की इज्जत लुट रही है. दशकों से उत्तर प्रदेश में सत्ता से बाहर बैठी कांग्रेस की सभाओं में अगर ऐसे ही लूट मचती रही तो विपक्षी पार्टियों को कांग्रेस के युवराज पर तंज कसने के मौके मिलते रहेंगे. दिल्ली में बैठे लोग फिर पप्पू हैशटैग के साथ कुछ जुमले गढ़ेंगे.

वैसे जिस तरह से 'खाट के लिए लूट' मची उसे देखकर सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बेहद खुश होंगे. हों भी क्यों ना, उन्होंने ही तो लूट की यह पूरी साजिश तैयार की है. भले ही उन्होंने खुद 'कांग्रेस की खाट' न लुटवाई हो, लेकिन इसकी पृष्ठभूमि तो उन्होंने ही तैयार की है. जरा दिमाग पर जोर डालेंगे तो याद आएगा कि दो-चार दिन पहले ही तो अखिलेश ने टर्म-एंड-कंडीशन के साथ वोटरों को मुफ्त स्मार्टफोन देने की बात कही थी. लेकिन इसके लिए उन्हें फिर से चुनकर लाना पड़ेगा. राहुल की सभा में पहुंचे लोगों ने सोचा अखिलेश का स्मार्टफोन जब मिलेगा तब मिलेगा, फिलहाल कांग्रेस की 'खटिया लूटने' में ही भलाई है.

बता दें कांग्रेस के युवराज देवरिया से दिल्ली तक की 2500 किलोमीटर लंबी किसान यात्रा कर रहे हैं. यात्रा की शुरुआत में ही वे इतनी खाटें लुटवा चुके हैं कि अब कांग्रेसजन डरे हुए हैं कि कहीं लोग उनके अपने घरों में रखी खाटें भी न लूट ले जाएं. हो सकता है कि देवरिया के लोगों को 'आत्मज्ञान की प्राप्ति' हो गई हो... और उन्हें लगा हो कि 2जी, कॉमनवेल्थ गेम्स और कोयला घोटाले में जिस तरह से कांग्रेस ने देश को लूटा है, क्यों न हम उनकी खटिया लूट लें, ताकि उनकी नींद उड़ जाए...