Monday, December 2, 2013

'आप' से सरकार है

'आप' से सरकार है,
सरकार से 'आप' नहीं.
यही पूरी सच्‍चाई है,
जिसे आज तक किसी ने बताया नहीं.
दिल्‍ली से भ्रष्‍टाचार की दलदल,
घोटालों की बौछार और
मिटाने के लिए गंदगी का श्राप,
चलिए मिलकर 'झाड़ू' उठाएं,
कल ही हम और 'आप'

No comments:

Post a Comment