Tuesday, July 11, 2017

अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकियों के हाथों मारे गए भक्तों को श्रद्धांजलि

मैं तो बम भोले के नारे लगाता आया था,
पूरे उत्साह से बाबा तेरे दर्शनों को आया था।
हिमलिंग पर तेरे फूल-पाती चढ़ाने आया था,
अपने दुख-दर्द भूलकर तुझे नवाने आया था।

तेरे दर्शनों का सौभाग्य मुझे मिला,
जीवन का हर सुख मुझे मिला।
तेरे दर्शन करके मैंने सब कुछ पा लिया,
और फिर में घर की ओर चल दिया।

तेरी भक्ति रोम-रोम में बस गई थी,
रास्ते में 'शैतान' की संतानें खड़ी थीं।
गोलियों से छलनी कर दिया मेरा सीना
फिर भी दिल में मेरे तेरी ही तस्वीर पड़ी थी।


तेरा नाम लेते हुए मैंने आखिरी सांस ली,
शायद तेरी यही मर्जी थी।
मौत से पहले तेरे दर्शन हो गए,
ले बाबा हम हमेशा के लिए तेरे ही हो गए।

No comments:

Post a Comment